Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 8:00 am IST


वनखंडी महादेव में महाशिवरात्रि मेले को सजने लगी दुकानें


खटीमा: चकरपुर के ऐतिहासिक वनखंडी महादेव शिवमंदिर में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेला परिसर में अभी से दुकानें सजने लगी हैं। बाहरी क्षेत्रों से भी व्यापारी पहुंचने लगे हैं। इधर, मेला कमेटी ने आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

टनकपुर मार्ग पर चकरपुर के घने जंगलों के बीच स्थित वनखंडी महादेव शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर दशकों से मेले का आयोजन होता आया है। इस मेले में सीमांत के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही दूरदराज व पड़ोसी देश नेपाल से भी हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व से दस दिवसीय मेला शुरू होगा। मेले की तिथि करीब आने के साथ ही तैयारियां तेज होने लगी हैं। कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मेला स्थल पर पीलीभीत, बरेली, शाहाजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों से भी व्यापारी पहुंचने लगे हैं। उन्होंने मेला परिसर में दुकानें सजाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा झूले व खेल तमाशे वालों ने भी मेला क्षेत्र में डेरा जमा लिया है। कमेटी मेले को भव्य रूप देने में जुटी हुई है। महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि भगवान् शकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। इस बार एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।