बागेश्वर : जिला रेडक्रॉस समिति बागेश्वर द्वारा एसएसबी परिसर ग्वालदम में बृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ एसएसबी के डीआईजी एके शर्मा ने स्वयं रक्तदान कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। अगर हमारे रक्तदान करने से किसी व्यक्ति की जिंदगी बच जाती है तो उससे बड़ा परोपकार कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य इंसान को साल में कम से कम चार बार रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर एसएसबी के सेकेंड इन कमांडेंट डॉ. समित सुपाकर ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिला रेडक्रॉस समिति बागेश्वर ,व्यापार संघ ग्वालदम एवं जिला चिकित्सालय बागेश्वर का आभार व्यक्त किया। शिविर में एसएसबी के जवानों, व्यापार संघ पदाधिकारियों सहित 100 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में एसएसबी ग्वालदम, व्यापार मंडल ग्वालदम एवं काफल संस्था के सदस्यों ने सहयोग किया।