चंपावत: राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और अन्य संपर्क मार्गों में निर्माण सामग्री अधिक समय तक नहीं रखी जा सकती है। इसे लेकर तहसीलदार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। 29 लोगों को चिन्हित कर 24 घंटे के भीतर सामग्री हटाने के निर्देश दिए।शनिवार को तहसीलदार ज्योति धपवाल के नेतृत्व में खटकना पुल, जिला अस्पताल,आर्मी एरिया, जूप, आरफसी गोदाम, कनलगांव, मादली, छतार में अभियान चलाया गया। तहसीलदार ने बताया कि प्राधिकरण की अनुमति के बिना भवन निर्माण करने वालों को चेतावनी दी गई। साथ ही एनएच, एसएच और संपर्क मार्गों में निर्माण सामग्री रखने वाले 29 लोगों को शीघ्र सामग्री हटाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में नक्शा पास करवाने में अधिक वक्त नहीं लगता है। उन्होंने सभी से नक्शा पास करने के बाद ही भवन निर्माण करने को कहा।