उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा को लेकर जहां प्रभावित परिवारों के सहयोग के लिए कई हाथ आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं इसी क्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ भी जोशीमठ में प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन ने उत्तराखंड शासन में वित्त विभाग से अनुरोध करते हुए कहा है कि जोशीमठ में आई अकस्मिक आपदा से प्रभावित परिवारों के सहयोग के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा व उत्तराखंड के समस्त अधिकारियों की जनवरी माह के वेतन से 1 दिन की कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाए।
बता दें कि जोशीमठ में लगातार हो रहे भू—धसाव की जद में आने से 700 से भी ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं जिनकी मदद के लिए लगातार कई लोग हाथ आगे बढ़ा रहे हैं वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी भी जोशीमठ में डेरा डालकर प्रभावित लोगों के लिए लगातार बैठकें कर प्रभावी कदम उठाकर दावा कर रहे हैं की सरकार प्रभावितों के साथ है ।