टनकपुर (चंपावत)। अनुदेशक से कार्यदेशक के पद पर पदोन्नति समेत पांच सूत्री मांगों के लिए आईटीआई (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान )के कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। सोमवार को भी उन्होंने दो घंटे संस्थान परिसर में धरने में बैठकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे सांकेतिक आंदोलन के बैनर तले आईटीआई के कर्मचारी पांच सूत्री मांगों के लिए गत 30 जुलाई से काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि अनुदेशक से कार्यदेशक के पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण की जाए, कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाई जाए, विभागीय ढांचे का पुनर्गठन हो, निदेशालय की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कुछ अधिकारियों को हटाया जाए और अनुसेवक का पद नाम बदला जाए। संगठन के जिलाध्यक्ष नितिन शास्त्री का कहना है कि उनकी संगठन लंबे समय से कर्मचारी हित की मांग उठा रहा है, लेकिन सरकार मुंह फेरे है। विरोध प्रदर्शन में सचिव गिरीश चंद्र जोशी, आरके जोशी, कमल सिंह, गोविंद राम, शैली, शांति मेहरा, राजेंद्र कौर, वीके टम्टा, नवलकिशोर ओली, प्रकाश जोशी, सुनील कुमार, मोहन चंद्र जोशी, उमेश गड़कोटी, विनोद सिंह राना आदि थे।