उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक युवती ने हरिद्वार के पिरान कलियर में नमाज पढ़ने के लिए पुलिस सुरक्षा दिलाए जाने को लेकर याचिका दायर की है. बीते मंगलवार को वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के अनुरोध पर अगली सुनवाई 11 मई की तिथि तय की है. वहीं, मध्य प्रदेश की रहने वाली हिंदू लड़की और मुस्लिम समुदाय से जुड़े एक व्यक्ति ने एक साथ ये याचिका दायर की है. उन्होंने नमाज पढ़ते समय विभिन्न धार्मिक संगठनों से खतरा बताया है.