हरकी पैड़ी क्षेत्र में आईईडी लेकर घुसे चार आतंकियों में से दो को एटीएस की टीम ने हरकी पैड़ी और दो को मेला कंट्रोल रूम में मार गिराया। इससे हरकी पैड़ी क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। घबराए नहीं यह कोई आतंकी हमला नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव को लेकर एटीएस की ओर से किया गया पूर्वाभ्यास था।
विधानसभा चुनाव 2022 में आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए एटीएस उत्तराखंड का रिस्पांस टाइम व दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय जांचने के लिए मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व आतंकवाद निरोधी दस्ता के प्रभारी अर्पण यदुवंशी ने किया। मॉक ड्रिल में सोमवार की शाम सात बजे कंट्रोल रूम हरिद्वार में किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि हरकी पैड़ी क्षेत्र हरिद्वार में 4 आतंकवादी घुसे हैं। जिनके पास हथियार व अन्य विस्फोटक सामग्री हो सकती है।