Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Aug 2023 10:30 am IST


हरियाणा हिंसा पर सुमित हृदयेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- हिंसा कराना बीजेपी का डीएनए


हल्द्वानी: हरियाणा में हुई हिंसा अभी शांत नहीं हो सकी है. ऐसे में हरियाणा और मणिपुर की हिंसा पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने हरियाणा में हो रही हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. सुमित हृदयेश ने कहा कि हिंसा कराना भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि इस समय देश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. मणिपुर और हरियाणा में जिस तरह से हिंसा हुई है, वह कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सुमित हृदयेश ने कहा है कि हिंसा फैलाना भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में रहा है. भाजपा आपसी भाईचारे को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. देश की एकता और अखंडता को समाप्त करना भाजपा का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में देश में गृह युद्ध जैसी हालात न हो जाए और इस तरह की भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति है.