शहीद भगत सिंह महासभा द्वारा कोरोना काल में जनसेवा हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं । इसी क्रम में महासभा द्वारा वार्ड नं १८ इंदिरा कॉलोनी चुखूवाला में फिनायल, सैनिटाइजर व मास्क क्षेत्रवासियों को वितरित किए गए । इस अभियान का नेतृत्व जपनीत अरोड़ा , महानगर अध्यक्ष युवा इकाई शहीद भगत सिंह महासभा उत्तराखण्ड ने किया। उनका प्रमुख रूप से साथ देने वालों में प्रवेश गौतम , संजय सेलवाल, संजीव कुमार, सचिन राठौर, सुनील सोनकर ,गगन दीप भाटिया आदि थे ।