डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला उद्योग मित्र, प्राधिकृत समिति और सिंगल विंडो फैसिलिटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश ने बताया कि थौलधार ब्लॉक के सरोट डोभन में कुछ ऐसे प्लॉट हैं, जो उद्योग विभाग के नाम पर दर्ज नहीं हुए है। जिस पर डीएम इवा ने एसडीएम टिहरी को एक माह के भीतर प्लॉटों को उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं।