Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 11:43 am IST

अपराध

अनियमितताओं की जांच के लिए एसआईटी की चार टीमें गठित


उत्तरकाशी: जिला पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए गठित एसआईटी की चार अलग टीमें गठित की गई हैं। एसआईटी ने पूरे प्रकरण के लिए एसपी सीआईडी देहरादून लोकजीत सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं एसआईटी ने जिला पंचायत प्रशासन को पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है। बुुधवार को जिला मुख्यालय में डीआईजी सीबीसीआईडी एनएस नपलच्याल के नेतृत्व में एसआईटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जांच को लेकर चर्चा की गई। डीआईजी नपलच्याल ने बताया कि एसआईटी को चार अलग-अलग टीमों में बांटा गया है, जो स्थलीय निरीक्षण भी करेंगी। निरीक्षण के लिए विशेषज्ञ के तौर पर अभियंताओं की भी आवश्यकता है। इसके लिए शासन को लिखा गया है। जिलाधिकारी के माध्यम से एसआईटी की टीमों को अभियंता भी उपलब्ध कराए जाएंगे। नपलच्याल ने बताया कि एसपी सीआईडी देहरादून लोकजीत सिंह को जांच अधिकारी व सीओ बड़कोट सुरेंद्र भंडारी को सहायक जांच अधिकारी बनाया गया है।