Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 3:53 pm IST

खेल

विराट कोहली पर FAKE FIELDING का आरोप लगाने वाले नुरुल को मिल सकती है सजा


बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया है, जिस मैदानी अंपायरों ने नहीं देखा और उनकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में पांच संभावित पेनल्टी रनों से महरूम रहना पड़ा। अब इन सबके बीच एक नया ट्विस्ट आ गया है कि नुरुल को इस मामले में आईसीसी से सजा मिल सकती है। आईसीसी के नियम 41.5 के अनुसार कोई भी फील्डर बल्लेबाज को जान बूझकर बाधा नहीं पहुंचा सकता या उसका ध्यान नहीं भटका सकता। अगर अंपायर को ऐसा लगता है कि किसी खिलाड़ी ने नियम तोड़ा है तो वह डैड बॉल घोषित करके पेनल्टी के पांच रन दे सकते हैं। दरअसल जब यह हुआ तब शांतो और लिटन ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं तो उनका ध्यान भटकने का सवाल ही नहीं उठता । ऐसी संभावना है कि मैच अधिकारियों की आलोचना के कारण नुरुल को सजा मिल जाए।