टिहरी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के दीक्षांत समारोह में टिहरी विधायक ने ड्राफ्ट मैन सिविल (डीएमसी) कोर्स में 92 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र गौरव प्रसाद को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
शुक्रवार को चंबा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह का शुभांरभ विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन का लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए। लगातार प्रयास से जीवन में निश्चित रूप से सफलता मिलती है। कहा अपने अथक प्रयासों से उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में आईटीआई चंबा को तत्कालीन सरकार के केन्द्रीय मंत्री से वार्ता करके तथा टीएचडीसी के सहयोग से राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) का दर्जा दिलाया था।