Read in App


• Wed, 6 Dec 2023 10:35 am IST


सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन


अल्मोड़ा:पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. सीओ तिलक राम वर्मा 1998 के फरवरी माह में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे. उन्होंने विभिन्न जनपदों में थानाध्यक्ष और कोतवाल के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी थी.तिलक राम वर्मा 2020 के मई माह में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत सीओ सीआईडी हल्द्वानी रहे. वहीं उसके बाद 2022 अगस्त में वर्तमान तक सीओ रानीखेत के पद पर जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त थे. पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरान्त उन्होंने निष्ठा और लगन के साथ पुलिस विभाग में कार्य किया. उनके निधन से पुलिस विभाग को बहुत बड़ी क्षति हुई है. जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है.