पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने सीएम महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तीकरण योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 195 समूहों को 8 लाख 68 हजार 84 रुपये धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत द्वारीखाल ब्लाक के 78, यमकेश्वर 14, दुगड्डा 37, पाबौ 45, रिखणीखाल 17 व थलीसैंण के 4 स्वंय सहायता समूह को ऋण वितरण किया गया। स्वयं सहायता समूहों को स्वावलंबन बनाने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण किया गया है। बताया कि स्वीकृत धनराशि संबंधित समूहों के खाते में भेज दी गयी है।