टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वैशाली के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। और इसकी जांच-पड़ताल में लग गए। इस दौरान पता लगाया कि वैशाली अपने एक्स बॉयफ्रेंड तंग आ गई थी। जिसके कारण उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया।
दरअसल, एसीपी रहमान ने कहा कि, “वैशाली ठक्कर के ई-गैजेट्स की जांच की जाएगी। उनके पड़ोसी राहुल ने उन्हें परेशान किया, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
उनकी शादी किसी दूसरे पुरुष से होने वाली थी, लेकिन उन्होंने उसे भी रोक दिया था। अभी राहुल फरार है। उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी।“ बता दें कि, रिपोर्ट के मुताबिक, तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन के प्रमुख, आरडी कनवा ने कहा, “वैशाली के कमरे से, हमें एक छोटी डायरी में रखा गया 5 पेज का नोट मिला है। हम इसकी सामग्री की जांच कर रहे हैं।उन्होंने एक एक्स-बॉयफ्रेंड का जिक्र किया है और दावा किया कि वह उन्हें परेशान कर रहा था।
उन्होंने दावा किया कि न तो वह उनसे शादी करेगा और न ही वह उसे किसी और उनसे शादी करने देगा। एक्स बॉयफ्रेंड शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।” आपको बता दें कि पिछले साल से वैशाली ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। वह अपने परिवार के साथ इंदौर में रहती थीं।