DevBhoomi Insider Desk • Tue, 25 Jul 2023 10:46 am IST
सचिवालय संघ के चुनाव से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भत्ते में 35 फीसदी की बढ़ोतरी
उत्तराखंड में सचिवालय संघ के चुनाव से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. एक तरफ शासन ने कर्मचारियों के सचिवालय भत्ते में 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है, तो दूसरी तरफ ऊर्जा निगम के अल्प भोगियों के महंगाई भत्ते पर वित्त विभाग की आपत्ति भी इस दौरान सुर्खियों में आ गई है. हालांकि, सरकार के इस फैसले से सचिवालय के कर्मचारियों में खुशी की लहर है.उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर सचिवालय कर्मचारियों के सचिवालय भत्ते में की गई बढ़ोतरी से जुड़ी है. शासन ने सचिवालय के कर्मचारियों और अधिकारियों के सचिवालय भत्ते में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इससे पहले सचिवालय कर्मचारियों को 50 फीसदी ग्रेड वेतन के सचिवालय भत्ता अनुमन्य है, जिसे अब बढ़ाते हुए ग्रेड पे का 85 फीसदी किए जाने के आदेश किए गए हैं. सचिवालय कर्मचारियों को सचिवालय विशेष भत्ते का लाभ 1 अगस्त 2023 से मिलने लगेगा. सचिवालय विशेष भत्ते की यह दर केवल सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ही अनुमन्य की गई है.एक तरफ सचिवालय कर्मचारियों में सचिवालय भत्ता 50 फीसदी से बढ़कर 85 फीसदी की जाने की खुशी दिखाई दे रही है और सचिवालय संघ के चुनाव से पहले इसे भी बड़े तोहफे के रूप में देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ एक और पूर्व में हुए आदेश की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, यह आदेश ऊर्जा निगम के उपनल कर्मचारियों को लेकर किया गया था, जिसमें कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने की स्वीकृति ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से दी गई थी. लेकिन बताया गया कि वित्त की तरफ से आपत्ति दर्ज करने के बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया है.