खेल मैदान मनेरा में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ की क्रीडा प्रतियोगितायें रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपंन हो गई। गत सात दिनों से आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 17 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में डुण्डा के अनिकेत व बालिका वर्ग में नौगांव की दिशा प्रथम रही। जबकि पुरोला के सौरभ, नौगांव के समीर तथा बालिका वर्ग में भटवाड़ी की कल्पना और चिन्यालीसौड़ की मानषी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। रविवार को खेल मैदान मनेरा में आयोजित खेल महाकुम्भ की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को नशे के दुस्प्रभावों से आगाह करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रात्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राजकीय पदों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर रविवार को अंडर 17 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें 3000 मीटर दौड़ में भटवाड़ी के ऋषभ प्रथम, चिन्यालीसौड़ के प्रभात दूसरे और डुण्डा के अमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं वॉलीबॉल बालक वर्ग में नौगांव की टीम ने बाजी मारी, जबकि डुण्डा की टीम दूसरे नंबर पर रही। बालिका वर्ग में भटवाड़ी की टीम प्रथम और पुरोला दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो बालक वर्ग में चिन्यालीसौड़ और बालिका वर्ग में नौगांव ने बाजी मारी। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप, पूर्व सभासद महावीर चौहान, सविता भट्ट, बालशेखर नौटियाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली, लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी, मानवेन्द्र राणा, निर्णायक अजय नौटियाल, महावीर रांगड़, अमित राणा, राकेश कलूड़ा, विनोद भंडारी, चन्द्रमोहन आदि मौजूद थे।