Read in App


• Thu, 11 Jan 2024 5:32 pm IST


उत्तराखंड ओपन महिला फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब उत्तरकाशी की टीम के नाम


नरेंद्रनगर (टिहरी)। खेल विभाग की ओर से आयोजित उत्तराखंड ओपन महिला फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब उत्तरकाशी हॉस्टल की टीम के नाम रहा। फाइनल मैच में उत्तरकाशी हॉस्टल की टीम ने मुनस्यारी पिथौरागढ़ को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया। उत्तरकाशी की निकिता चौहान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और देहरादून की लक्ष्मी थापा को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया।
बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के खेल मैदान में प्रतियोगिता के समापन के पहले सेमीफाइनल में उत्तरकाशी हॉस्टल ने देहरादून काे 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में मुनस्यारी पिथौरागढ़ की टीम ने उत्तरकाशी को 1-0 से हराया। फाइनल मुकाबले में उत्तरकाशी हॉस्टल की टीम ने शुरू से ही बढ़त बनाते हुए पिथौरागढ़ को 4-0 से हरा दिया।प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी रितु जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के बीच लीग नॉक आउट आधार पर खेला गया। मुख्य अतिथि एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने विजेता टीम को ट्रॉफी और चेक प्रदान किया। कहा कि खेल के क्षेत्र में रहकर बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। इसके लिए कड़ी मेहनत और खेल भावना से आगे बढ़ने का प्रयास करें।
मैच में तनवीर अंसारी, सुनील कुमार, सूरज गोस्वामी, प्रियंका रावत, पीयूष सैनी, फैजल अंसारी, गौहर निसार ने रेफरी की भूमिका निभाई।