पेयजल निगम की कार्यशैली से खिन्न होकर कई किसान निगम कार्यालय में आ धमके. उन्होंने पेयजल निगम कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग पर पानी कनेक्शन देने में लापरवाही बरतने और सड़कों को बेवजह नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. दरअसल, उत्तराखंड किसान मोर्चा (अराजनैतिक) से जुड़े किसानों ने हरिद्वार पेयजल निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि पेयजल विभाग की ओर से 'हर घर जल योजना' के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी लाइन डालने के लिए सड़कें खोद दी गई हैं, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी सड़कों को भरने की सुध नहीं ली गई है. जबकि, जिन इलाकों में लाइन डाली जा चुकी है, वहां कई उपभोक्ताओं को कनेक्शन तक नहीं दिए गए हैं.