Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 10:55 am IST


धर्मनगरी के बाजारों पर चढ़ा करवा चौथ का रंग


करवाचौथ को भुनाने के लिए सभी व्यवसायियों ने तैयारी पूरी कर ली है। साड़ी, बुटीक, पार्लर, मेहंदी, चूड़ियों की दुकानें महिलाओं के सामान से सज चुकी है। ज्वेलरी और कपड़ों के शोरूम नए डिजाइन के जेवर व कपड़ों से चमक रहे हैं। त्योहार से दो दिन पहले शुक्रवार को ही महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी। उम्मीद जताई जा रही है कि करवाचौथ के त्योहार पर बाजार में जमकर धन वर्षा होगी और व्यवसायियों के चेहरे पर पहले वाली रौनक लौट आएगी।