करवाचौथ को भुनाने के लिए सभी व्यवसायियों ने तैयारी पूरी कर ली है। साड़ी, बुटीक, पार्लर, मेहंदी, चूड़ियों की दुकानें महिलाओं के सामान से सज चुकी है। ज्वेलरी और कपड़ों के शोरूम नए डिजाइन के जेवर व कपड़ों से चमक रहे हैं। त्योहार से दो दिन पहले शुक्रवार को ही महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी। उम्मीद जताई जा रही है कि करवाचौथ के त्योहार पर बाजार में जमकर धन वर्षा होगी और व्यवसायियों के चेहरे पर पहले वाली रौनक लौट आएगी।