आभूषण की दुकान को बनया निशाना, तीन लाख का सामान गायब
रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि के विजयनगर अंतर्गत आने वाली बिष्ट कॉलोनी में अज्ञात चोर ने आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपए के सोने- चांदी के आभूषण और 35,000 की नकदी पर हाथ साफ किया है. चोर ने दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ने का भी प्रयास किया था, लेकिन मकान मालिक के बाहर आने पर वह भाग गया. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसपी ने विशाखा अशोक भदाणे मौके पर पहुंची और सीओ रुद्रप्रयाग और एसओ अगस्त्यमुनि को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. निर्देशों के तहत पुलिस सभी दुकानों के सीसीटीवी खंगाल रही है.