Read in App


• Thu, 4 Mar 2021 7:45 am IST


30 फीसदी सिलेबस कम हो तभी कराएं परीक्षाएं


हल्द्वानी- डिग्री कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासें शुरू हुई और परीक्षाएं सिर पर आ गईं। सेमेस्टर की परीक्षाएं इसी आठ मार्च से और वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं 24 मई से शुरू होंगी। महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि जिस तरह सीबीएसई एवं उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं के कोर्स में 30 फीसदी कमी कर बोर्ड परीक्षाएं कराई जा रहीं हैं। उसी तरह कुमाऊं विश्वविद्यालय को कोर्स में 30 फीसदी कमी कर परीक्षाएं करानी चाहिए।