Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 11:27 am IST

खेल

इंडोनेशिया ओपन : प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन और श्रीकांत का प्रवेश


बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता लक्ष्य सेन और विश्व चैंपियनशिप के उपविजेता किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन सुपर 1000 टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व नंबर 20 अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने अपने से ऊंचे वरीय विश्व नंबर 11 मलयेशिया के ली जि जिया को सीधे गेमों में 21-17,21-13 से हराया, जबकि श्रीकांत ने चीन के लु गुआंग जू पर अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखते हुए 21-13, 21-19 से पराजित किया।बीते सप्ताह थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य को आठवीं वरीय ली जि जिया पर जीत में परेशानी नहीं हुई। वहीं विश्व नंबर 22 श्रीकांत ने लु गुआंग जू अपनी जीत-हार का रिकॉर्ड 5-0 कर लिया, लेकिन लक्ष्य और श्रीकांत में से एक ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना सकेगा, क्योंकि अंतिम-16 में दोनों आपस में टकराने जा रहे हैं। इस वर्ष ऑरलियांस मास्टर्स जीतने वाले प्रियांशु राजावत को थाईलैंड के कुनलावत वितिदसर्न से खेलना था, लेकिन वह पहले दौर का मुकाबला खेलने नहीं उतरे, जिसके चलते प्रियांशु को वॉकओवर मिल गया। वह अगले दौर में दूसरे वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी सिंसुका गिन्टिंग से खेलेंगे।