Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 12:31 pm IST


कालनू, देहोली के ग्रामीणों का सड़क से जुड़ने का सपना हुआ साकार


अल्मोड़ा-वर्षों से मोटर मार्ग की राह देख रहे सिवाली, कालनू, देहोली सहित आसपास के ग्रामीणों का अब सड़क से जुड़ने का सपना साकार होने की उम्मीद है। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री रेखा आर्या ने चौबटिया-नागपानी-देहोली मोटर मार्ग का सिवाली गधेरे से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग से क्षेत्र की एक हजार से अधिक जनसंख्या को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपनी निधि से 12 लाख रुपये कार्यदायी संस्था जिला पंचायत को दिए गए हैं।