टिहरी : दहेज के लिए बहू के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी ससुर देवेंद्र जगूड़ी को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पीड़िता की सास सुभद्रा और ननद जया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी ससुर काफी दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन आज 29 सितंबर को पुलिस ने उसे हिमाचल से दबोच ही लिया.दरअसल, बीते दिनों ही टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक की रहने वाली 32 साल की प्रीति की मां सरस्वती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि प्रीति का शादी करीब 12 साल पहले जीवनगढ़ विकासनगर निवासी अनूप जगूड़ी से हुई थी. अनूप मानसिक रूप से कमजोर है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण प्रीति पर बीते कई सालों से अत्याचार किया जा रहा था.मां सरस्वती ने बताया कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी. आरोप है कि विवाहिता प्रीति (32 वर्ष) को उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म तवे से बुरी तरह जलाया. इतना ही नहीं, उन्होंने उसके बच्चों को भी बख्शा.