द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। द्वाराहाट महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। मुख्य आकर्षण बूगी वूगी डांस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कुशाग्र ने प्रथम, याशिता ने द्वितीय तथा प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में गौरव ने प्रथम, जितेंद्र कुमार ने द्वितीय, लिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वालों सहित पत्रकारों को भी शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।