बागेश्वर : जिले की छह सड़कें अभी भी बंद हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर-दफौट, कपकोट- पिंडारी, सौंग-खलीधार, भयूं-गडेरा, डंगोली-सैलानी, कपकोट- कर्मी मोटर मार्ग बंद है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं।