प्रदेश में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई मार्ग बाधित हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी और मैदानी इलाको में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। आज पिथौरागढ़ बागेश्वर,नैनीताल,पौड़ी और देहरादून के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।