बीते दिनों हुई बारिश से केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ का पुश्ता टूट गया था। जिसके चलते विद्यालय एक सप्ताह से बंद है। अब सभी कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। प्रधानाचार्य मयंक ने बताया कि बारिश से विद्यालय भवन की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। सीपीडब्लूडी ने सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह काम तीन चरण में पूरा होना है। एक चरण पूरा होने के बाद विद्यालय को खोल दिया जाएगा।