Read in App


• Thu, 17 Oct 2024 1:41 pm IST


मालूझाल के ग्रामीणों ने किया पानी के लिए प्रदर्शन


बागेश्वर : पानी की मांग को लेकर मालूझाल के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में जो योजना बन रही है उस योजना से भी उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण कर योजना बनाने की मांग की है। मालूझाल के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लिए वर्ष 1981 में दुबाड़ी से पेयजल योजना बनाई गई थी। वर्ष 2000 में इस योजना को मालूझाल से टैप किया गया। इस योजना से गांव को भरपूर पानी मिल रहा था। वर्ष 2018 में गांव में एक नई योजना का निर्माण किया गया। इस योजना से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता है। जिसे देखते हुए वर्ष 2023-24 में नई योजना का निर्माण शुरू किया गया, लेकिन इस योजना को भी 2018 में बनी योजना से टैप किया जा रह है। कहा कि उक्त योजना में पानी की कमी के कारण पहले ही दिक्कत है, ऐसे में ग्रामीणों को वर्ष 1981 वाली योजना से ही पानी की आपूर्ति की जाए। इस मौके पर प्रमोद सिंह, धाम सिंह, किशन सिंह ,प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।