हरिद्वार : सोमवार को डामकोठी के निकट वाल्मीकि चौक निवासी मंजीत (22) बाल काटने के लिए बाइक से जा रहा था। डामकोठी के निकट से गुजर रहा था तो अचानक आवारा कुत्ते ने उसके दायें पैर पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए मंजीत को जिला अस्पताल ले लाया गया। जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि मंजीत पांव पर कई टांके लगाए गए हैं। जनवरी से लेकर नवंबर तक 7000 लोग कुत्तों के काटने से जख्मी हो चुके हैं। पौने दो सालों में सरकारी अस्पताल का यह आंकड़ा 20 हजार पहुंच गया है। इनमें अभी निजी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले लोग शामिल नहीं हैं। कनखल, जगजीतपुर, ब्रह्मपुरी, रानीपुर, अपर रोड, डामकोठी, वाल्मीकि चौक समेत कई इलाकों में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं। गंगा घाटों पर भी काफी संख्या में आवारा कुत्ते घूमते हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 30 से 40 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचते हैं।