Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 8:30 am IST


देवघर के त्रिकुट पर्वत के रोपवे पर आपरेशन में शामिल बचाव दल से बात करेंगे पीएम मोदी


झारखंड के देवघर स्थित त्रिकुट पर्वत पर 30 केबिन वाले रोप-वे की 18 ट्रालियों में फंसे  लोगों को सकुशल निकाला गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। प्रधान मंत्रीकार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम आठ बजे पीएम नरेंद्र मोदी देवघर (झारखंड) में भारतीय वायुसेना, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्थानीय प्रशासन और नागरिक समाज के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे, जो बचाव कार्यों में शामिल थे।उधर, केंद्र सरकार ने देवघर रोपवे हादसे को देखते हुए मंगलवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे प्रत्येक रोपवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा आडिट करें। इसके साथ ही उसने ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं लागू करने को भी कहा है। गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में यह भी कहा कि प्रत्येक रोपवे प्रोजेक्ट के लिए एक रखरखाव नियमावली व कार्यक्रम होना चाहिए ताकि सुरक्षा व्यवस्था मानक प्रथाओं के अनुरूप हो। पत्र में उन्होंने कहा कि रोपवे का संचालन करने वाली संस्था को रखरखाव कार्यक्रम के तहत की गईं सभी गतिविधियों का रिकार्ड रखना चाहिए।