पौड़ी : जिले में जुलाई माह के पहले सप्ताह में मानसूनी बरसात का औसत करीब साढ़े 12 फीसदी है। जबकि जिले की दस तहसीलों में अभी तक सर्वाधिक बरसात 57 मिमी पौड़ी तहसील में दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम 3 मिमी सतपुली में हुई है। जबकि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 33 मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं। जिनमें 31 ग्रामीण मोटर मार्ग हैं।जुलाई माह के पहले सप्ताह तक जिले में मानसून ने धीमी शुरूआत की है। जिले की 10 तहसीलों में अभी तक औसत बरसात करीब साढ़े 12 फीसदी रही। वहीं 10 तहसीलों के सापेक्ष पांच में बरसात का आंकड़ा दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी तहसील में सर्वाधिक 57 मिमी बरसात हुई है। कोटद्वार में 15, धुमाकोट में 12, चाकीसैंण में 10 तथा चौबट्टाखाल में 12 मिमी बरसात रिकार्ड की गई है। वहीं सबसे कम बरसात सतपुली में 3 मिमी, श्रीनगर में 4, लैंसडोन, थलीसैंण व यमकेश्वर में 5-5 मिमी बरसात दर्ज की गई। बरसात से राज्य मार्ग भीकियासैंण- चौखुटिया तथा मुख्य जिला मार्ग मैठाणा घाट- रसिया महादेव- नौलापुर यातायात के लिए बंद हैं।