3 इडियट्स के सीक्वल की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। बीते दिनों जहां फिल्म के लीड कलाकार आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिस पर फिल्म के ही अहम किरदार यानी करीना कपूर खान, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी और ओमी वैद्य ने अपना रिएक्शन दिया था और कहा था मेरे बिना कैसे संभव है। वहीं अब उस वायरल तस्वीर से जुड़ा सच सामने आ गया है, जिसे जानकर एक्टर्स और फैंस हैरान रह गए हैं।
दरअसल '3 इडियट्स' एक्टर्स की ये तस्वीर किसी सीक्वल की नहीं बल्कि एक विज्ञापन की है, जिसमें क्रिकेटर और एक्टर्स का प्रोमो फैंस को हैरान कर रहा है। दरअसल, 'ड्रीम 11' ऐप के नए प्रोमो में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिखाया गया है, जिसमें वे क्रिकेटरों के अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने के लिए उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। उधर इस विज्ञापन में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल और अन्य को भी एक्टर्स का मजाक उड़ाते हुए भी देखा जा सकता है।