देहरादून: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने बदरीनाथ विधानसभा से लखपत बुटोला और मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी इन दोनों उपचुनाव में प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर चुकी है.भाजपा ने बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और हरिद्वार में मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं यूकेड़ी ने बच्ची राम उनियाल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं आज कांग्रेस हाईकमान ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए बदरीनाथ से लखपत बुटोला और मंगलौर से काजी निजामुद्दीन पर दांव खेला है. कांग्रेस लंबे समय से वेट एंड वॉच की स्थिति में थी. आखिरकार पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सियासत को बढ़ा दिया है.