Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 1:58 pm IST


पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 2000 लोगों पर हुआ एक्शन


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी तरह का खलल न पड़े इसके लिए पुलिस ने पूरी तरह से अपनी कमर कस रखी है. प्रदेश में आचार संहिता के लागू होते ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई थी. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस विभाग लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. पुलिस अभी तक 2,000 से अधिक अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर चुकी है. वहीं कई अपराधियों पर जिलबदर की कार्रवाई भी हुई है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. नैनीताल जिले के बॉर्डर पर 13 जगहों पर बैरियर और चेक पोस्ट बनाए गए हैं. यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिले में आने जाने वाले सभी लोगों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की गई है जिससे कि किसी भी तरह का कोई अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति जनपद में प्रवेश न कर सके.