लोनिवि थत्यूड़ की लापरवाही डंडोली गांव के लोगों पर भारी पड़ रही है। नगुण-भवना-सुवाखोली स्टेट हाईवे पर डंडोली गांव के पास सड़क की नालियां और स्कबर कई दिन से बंद हैं। इस कारण बरसात का पानी लोगों के मकानों और खेतों को बर्बाद कर रहा है।
गांव निवासी राय सिंह पडियार ने बताया कि सड़क का पानी बड़ी मात्रा में लोल्दी और डंडोली के काश्तकारों की भूमि व घरों में घुस रहा है। लोनिवि के ईई रजनीश कुमार ने बताया कि एई को जेसीबी लेकर नालियां और स्कबर को तत्काल खोलने को कहा गया है। दूसरी ओर, तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण प्रतापनगर ब्लॉक की भदूरा और उपली रमोली पट्टी के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। जगह-जगह संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।