Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 7:30 am IST


पछवादून में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण


राजधानी देहरादून और अन्य कई राज्यों से पछवादून को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है। हालत यह है कि मार्ग के दोनों किनारे पर कराये जाने वाले अस्थायी अतिक्रमण के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इससे राजमार्ग पर पड़ने वाले शहरी क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रहती है। राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होने से समस्या बढ़ती ही जा रही है।

पछवादून को देश के विभिन्न राज्यों और राजधानी देहरादून से जोड़ने वाले देहरादून-पांवटा और दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर व्यापक स्तर पर अतिक्रमण के कारण स्थिति गंभीर हो रही है। देहरादून से लेकर हरबर्टपुर चौक और धर्मावाला से लेकर ग्राम अंबाड़ी कालसी तक मार्ग के किनारे पर रखी गई भवन निर्माण सामग्री, दुकानों के अन्य सामान, औद्योगिक इकाइयों की पार्किंग, जगह-जगह खड़े रहने वाले छोटे बड़े लोडर वाहन समस्या को बढ़ा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मार्ग पर पड़ने वाले सेलाकुई, सहसपुर, हरबर्टपुर, विकासनगर और कालसी के बाजार में स्थिति और अधिक गंभीर रहती है।