Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 10:59 am IST

मनोरंजन

अनुभव सिन्हा ने की भूमि पेडनेकर की तारीफ़, जानें इंटिमेट सीन शूट करने से पहले एक्ट्रेस से क्या कहा था


निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगे पहले लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के सामने कड़ी हुई मुश्किलों के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में राजकुमार राव, आशुतोष राणा, पंकज कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे लीड रोल में हैं।  ट्रेलर में सभी किरदार दमदार लग रहे हैं। वहीं निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के अभिनय की जमकर सराहना की। अनुभव सिन्हा ने एक बातचीत में बताया कि वो भीड़ के सेट पर भूमि पेडनेकर के अभिनय के पहले दिन ही कायल हो गए थे।
उन्होंने कहा- 'हम एक सीन शूट कर रहे थे, वो इंटिमेट सीन था और वो शूट का पहला दिन ही था और तुरंत मुझे एक आइडिया आया' जिस कमरे में शूट होना था वो छोटा था तो वहां जगह नहीं थी, इसलिए मैं दूसरे कमरे से मॉनिटर पर देख रहा था।' फिल्ममेकर बताते हैं कि कैमरा रोल होने ही वाला था तभी वो कमरे में गए और उन्होंने भूमि को कुछ बताया, जिसे अब कह पाना मुश्किल है।  इस पर अनुभव से पूछा गया कि उन्होंने भूमि से क्या कहा था तो उन्होंने कहा वह सब अब कहना बड़ा मुश्किल है, यहां नहीं बताना चाहिए,उन्होंने कहा कि वो बात कहने में थोड़ी अजीब थी।' अनुभव सिन्हा कहते है कि वे उस वक्त भूमि को अच्छे से नहीं जानते थे। उन्होंने इस बात की तारीफ भी की कि जब उन्होंने एक्शन कहा तो भूमि ने वैसा ही बोला जैसा  बोलने के लिए उनसे कहा गया था।