सनी लियोनी दिल्ली में 10000 प्रवासी श्रमिकों को मील किट से खाना पहुँचाने में मदद करेंगी। इसके लिए अभिनेत्री ने PETA संग हाथ मिलाया है। इस किट में दाल, चावल, खिचड़ी व फल शामिल होंगे। अभियान के बारे में सनी ने कहा, " हम संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन एकता और संवेदना के साथ हम इससे आगे निकलेंगे। हज़ारों जरुरतमंदों को प्रोटीन पैक शाकाहारी भोजन मुहैया कराएँगे। "