हरिद्वार : सरकार की ओर से संचालित की जा रही नंदा गौरा योजना में लाभ पाने के लिए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाकर गलत तरीके से लाभ लेने का प्रयास करने वाले 193 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि इन आवेदकों द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र लगवा कर गलत तरीके से लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के निर्देश पर की गई जांच में यह मामला सामने आया था पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।