नई टिहरी। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम की निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं की प्रगति और आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं के पुनर्निर्माण कार्यों लेकर गठित डीपीआर को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत घर, अस्पताल आदि में पानी का कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर लगाए जाएं। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, प्रशिक्षु आईएएस आसीमा, पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता आलोक कुमार, जल संस्थान एएस रमोला, ईई जल निगम जीत मणि बेलवाल, जल संस्थान अभिषेक वर्मा, प्रशांत भारद्वाज आदि मौजूद थे।