DevBhoomi Insider Desk • Fri, 25 Feb 2022 9:30 pm IST
यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर निशंक ने जताई चिंता
रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जहां भारत में उनके परिजन परेशान हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एसएस जयशंकर को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए छात्रों को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए सभी को सुरक्षित स्थान पर रखे जाने की व्यवस्था करने की बात कही है।