Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 5:30 pm IST


तीर्थपुरोहितों की गुप्तकाशी में बैठक


देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए रुद्रप्रयाग मुख्यालय में प्रस्तावित रैली को लेकर तीर्थपुरोहित, पदाधिकारी एवं सदस्य व ग्राम प्रधानों की गुप्तकाशी में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रस्तावित रैली को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि बैठक बदरी-केदार मंदिर समिति गेस्ट हाऊस गुप्तकाशी में होगी।  बैठक में केदार सभा के सदस्य, पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष के साथ ही संबंधित ग्रामों के प्रधान व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ इस महारैली को सफल बनाने के लिए बैठक में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।