स्वांला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की असलियत डीएम विनीत तोमर के औचक निरीक्षण से सामने आई। पूरा अस्पताल वार्डब्वाय खिलानंद जोशी के हवाले था।
एनएच पर स्वांला में बंद सड़क के मुआयने के बाद डीएम ने पीएचसी की ओर रूख किया, तो वहां के हालात देख हैरान रहे । डॉक्टर सहित अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार कर्मी वहां नहीं मिला। डीएम ने वार्डब्वाय से जरूरी पूछताछ कर अस्पताल की हकीकत जानी। सीएमओ ने निरीक्षण में नदारद मिले प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, फार्मासिस्ट सुरेंद्रनाथ और स्वास्थ्य कार्यकर्ता इंदु धपवाल को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।