Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 12:30 pm IST


उत्तरकाशी में मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों की अनदेखी ! ये है पूरा मामला


उत्तरकाशी : जिले के प्रभारी मंत्री के निर्देश पर भी इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉली नहीं लगाए जाने से आक्रोशित सिरोर गांव के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले साल जनपद के तत्कालीन प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने गांव के स्यूणा तोक के लिए लगाई गई हस्तचालित ट्रॉली को हटवाकर इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉली लगाने के निर्देश दिए थे।विकासखंड भटवाड़ी के सिरोर गांव के स्यूणा तोक में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। पुराना पैदल मार्ग भागीरथी में जलमग्न होने के चलते हस्तचालित ट्रॉली ही आवाजाही का एकमात्र सहारा है, लेकिन ट्रॉली जर्जर होने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। उन्होंने हस्तचालित ट्रॉली हटवाकर इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉली लगवाने, भागीरथी किनारे वैकल्पिक मार्ग का पुनर्निर्माण करने एवं प्रस्तावित तेखला से हीना राजमार्ग को यथावत रखने की मांग की।