बागेश्वर: जिले की पुलिस सिर्फ हेलमेट नहीं पहनने पर ही कार्रवाई करती है, वह भी सिर्फ स्थानीय लोगों पर। बाहर से आकर फेरी लगाने वाले दिनभर बाइकों में कंबल, कुर्सियां व अन्य सामान लादकर दौड़ते हैं। इन वाहनों का आज तक चालान नहीं हुआ है। बाइकों में कुर्सी रखकर ये लोग गांव-गांव पहुंच रहे हैं। इससे पैदल चलने वाले से लेकर अन्य दोपहिया वाहन चालक परेशान हैं, लेकिन ये लोग बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं। व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे वाहन चालकों पर अंकुश लगाने की मांग की है। इधर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि बाइक में सामान ढो रहे चालकों का अभियान चलाकर चालान किया जाएगा। कई स्थानों पर चालान किए भी हैं।