Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Jan 2023 1:02 pm IST


डंपर के नीचे आके चार साल के मासूम की मौत


रामनगर ग्राम पुछड़ी में डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में बैठा चार वर्षीय मासूम छिटककर डंपर के नीचे आ गया. इससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे के दौरान गुस्साई भीड़ ने पथराव करके डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया.हादसे में बच्चे की मौत के बाद हंगामा: हंगामा यहीं नहीं रुका. इसके बाद ग्रामीण कोतवाली पहुच गए. रामनगर कोतवाली में भी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव किया गया. वहीं पुलिस द्वारा मासूम के शव का पंचनामा भरकर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है.