टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि मेले के नजदीक आते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने लगी है। श्रद्धालुओं के कई जत्थों के पड़ाव आने से माहौल भक्तिमय हो गया है। समिति की ओर मुख्य मंदिर में स्वयंसेवकों की नियुक्ति भी कर दी गई है।बता दें कि होली के तत्काल बाद प्रशासन की ओर से 26 मार्च से 15 जून तक मेला अवधि घोषित की गई है। मंगलवार को सुबह से ही जत्थों का आना जारी रहा। सुबह के समय मुख्य मंदिर में मां के दर्शन को लाइन भी लगी रही।मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि मेले के दौरान मुख्य मंदिर में व्यवस्थाओं के लिए समिति के स्वयंसेवक तैनात कर दिए हैं। समिति की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। धाम क्षेत्र में लाइटिंग का कार्य भी जारी है।